माँ को भूलना नहीं
उपकार अगणित है उनके इस बात
को भूलना नहीं !
पत्थर पूजे कई , तुम्हारे जन्म की खातिर अरे !
पत्थर बन माँ का दिल कभी
कुचलना नहीं !
सुख का निवाला दे , जिन्होंने तुम्हें बड़ा किया !
अमृत पिलाया तुमको , जहर इनके
लिए उगलना नहीं !
कितने सजाए मान , सब अरमान
भी पुरे किये !
पुरे करो अरमान उनके, बात यह
भूलना नहीं !
लाखों कमाते हो , भला माँ से ज्यादा नहीं !
संतान से सेवा चाहो , संतान बन सेवा करो !
जैसी करनी वैसी भरनी , न्याय यह भूलना नहीं !
Ankit Tiwari (Sai Institute of Computer Education, Dehradun)
http://maa-mother.blogspot.in/
उपकार अगणित है उनके इस बात
को भूलना नहीं !
पत्थर पूजे कई , तुम्हारे जन्म की खातिर अरे !
पत्थर बन माँ का दिल कभी
कुचलना नहीं !
सुख का निवाला दे , जिन्होंने तुम्हें बड़ा किया !
अमृत पिलाया तुमको , जहर इनके
लिए उगलना नहीं !
कितने सजाए मान , सब अरमान
भी पुरे किये !
पुरे करो अरमान उनके, बात यह
भूलना नहीं !
लाखों कमाते हो , भला माँ से ज्यादा नहीं !
संतान से सेवा चाहो , संतान बन सेवा करो !
जैसी करनी वैसी भरनी , न्याय यह भूलना नहीं !
Ankit Tiwari (Sai Institute of Computer Education, Dehradun)
http://maa-mother.blogspot.in/
No comments:
Post a Comment