माँ गीत सुनाओ
देखो माँ ! मै गीत फिल्म के नहीं सुनूगा ,
जनता पर जुल्मों के गीत नहीं सुनुगा ,
' प्राण जाई पर वचन न जाई '
रघुकुल की वह रीति सुनाओ !!1!! माँ गीत सुनाओ .....................
कैसे बाँधा लवकुश ने अश्वमेध का घोड़ा ,
वीर बालक अभिमन्यु ने चक्रव्यूह को तोड़ा ,
" कर्मणयेवाधीकारस्ते ....................................................'
गीता की मुझे सीख सुनाओ !!2!! माँ गीत सुनाओ .....................
धुर्व ने कैसे तप करके , अमर नाम कमाया ,
कैसे भक्त परलाद ने नरसिंह को परकटाया ,
' कण - कण मे होते भगवान ...............'
भक्तों की वह प्रीति सुनाओ !!3!! माँ गीत सुनाओ .....................
बाल शिवा ने आखिर कैसे मुगलों को ललकारा,
फतेह और जोरावर पर किसने चुनवाया गारा ,
' सवा लाख से एक लड़ाऊ '
गुरु गोविन्द की जीत सुनाओ !!4!! माँ गीत सुनाओ .....................
किस गीत को गाकर वो सतावन की जंग ठनी ,
किस गीत को सुनकर रानी झाँसी लक्ष्मीबाई बनी ,
खून दो ' आजादी लो '
सुभाषचन्द की नीति सुनाओ !!5!! माँ गीत सुनाओ .....................
कहो माँ ! आखिर कैसे , आजादी हमने पाई ,
कोन झूला फाँसी पर , किसने लड़ी लड़ाई,
' फिर भी रावी तट पराया '
बटवारे की टीस सुनाओ !!6!! माँ गीत सुनाओ .....................
अंकित तिवारी (Ankit Tiwari-Sai Institute of Computer Education, Dehradun)
https://www.facebook.com/ankit.tiwari.kalam
http://maa-mother.blogspot.in/
देखो माँ ! मै गीत फिल्म के नहीं सुनूगा ,
जनता पर जुल्मों के गीत नहीं सुनुगा ,
' प्राण जाई पर वचन न जाई '
रघुकुल की वह रीति सुनाओ !!1!! माँ गीत सुनाओ .....................
कैसे बाँधा लवकुश ने अश्वमेध का घोड़ा ,
वीर बालक अभिमन्यु ने चक्रव्यूह को तोड़ा ,
" कर्मणयेवाधीकारस्ते ....................................................'
गीता की मुझे सीख सुनाओ !!2!! माँ गीत सुनाओ .....................
धुर्व ने कैसे तप करके , अमर नाम कमाया ,
कैसे भक्त परलाद ने नरसिंह को परकटाया ,
' कण - कण मे होते भगवान ...............'
भक्तों की वह प्रीति सुनाओ !!3!! माँ गीत सुनाओ .....................
बाल शिवा ने आखिर कैसे मुगलों को ललकारा,
फतेह और जोरावर पर किसने चुनवाया गारा ,
' सवा लाख से एक लड़ाऊ '
गुरु गोविन्द की जीत सुनाओ !!4!! माँ गीत सुनाओ .....................
किस गीत को गाकर वो सतावन की जंग ठनी ,
किस गीत को सुनकर रानी झाँसी लक्ष्मीबाई बनी ,
खून दो ' आजादी लो '
सुभाषचन्द की नीति सुनाओ !!5!! माँ गीत सुनाओ .....................
कहो माँ ! आखिर कैसे , आजादी हमने पाई ,
कोन झूला फाँसी पर , किसने लड़ी लड़ाई,
' फिर भी रावी तट पराया '
बटवारे की टीस सुनाओ !!6!! माँ गीत सुनाओ .....................
अंकित तिवारी (Ankit Tiwari-Sai Institute of Computer Education, Dehradun)
https://www.facebook.com/ankit.tiwari.kalam
http://maa-mother.blogspot.in/
No comments:
Post a Comment