Friday, 2 November 2012

माँ तो माँ होती है..

माँ तो माँ होती है..

उसकी ना हस्ती न हैसियत है, लेकिन एक मजदूर के लिए बेटी नियामत है. माँ रोज़ अपनी नवजात बेटी को पीठ पर बांधकर काम कर रही है. क्योंकि उस दूधमुँही के सर से पैदा होते ही बाप का साया उठ गया. माँ के इस ज़ज्बे को सलाम!

No comments:

Post a Comment