Monday, 31 December 2012

माँ का आँचल 
माँ तेरे ही आँचल मे
जीवन का सुख सारा है !
माँ तेरे ही चरणों मै
मैंने जीवन वारा  है !
तेरी ममता के फूल
निरन्तर बरसते है !
मै न दिखू इक पल भी
तेरे नयन तरसते है !
माँ  तीनो लोको का भगवान
तुझको मैंने माना है !
जब -जब मै रोया हु माँ
तूने मुझे दुलारा है !
अपने जीवन का उपहार
तुझको मैंने माना है !
मर भी जाऊ तो गम नहीं
तेरे ही घर जाना है !
लेखक - अंकित तिवारी
Ankit Tiwari (Sai Institute of Computer Education,bhogpur)
D.A.V PG College,Dehradun
facebook.twitter.rediff@gmail.com
http://maa-mother.blogspot.in/

Saturday, 1 December 2012

पावन रिश्ता

एक  माँ  का  हाथ  कोमलता  से  बना  होता  है  और  बच्चे  उसमे  गहरी  नीद  में  सोते  हैं .मां जैसा पावन रिश्ता दुनिया में कोई नहीं है जो आपकी सारी गलतियों को अपने ममता की आंचल में छुपा लेती है..

माँ को भूलना नहीं

माँ को भूलना नहीं 
उपकार अगणित है उनके इस बात 
को भूलना नहीं !
पत्थर पूजे कई , तुम्हारे  जन्म की खातिर अरे !
पत्थर बन माँ का दिल कभी 
कुचलना नहीं !
सुख का निवाला दे , जिन्होंने तुम्हें बड़ा किया !
अमृत पिलाया तुमको , जहर इनके 
लिए उगलना नहीं !
कितने सजाए मान , सब अरमान 
भी पुरे किये !
पुरे करो अरमान उनके, बात यह 
भूलना नहीं !
लाखों कमाते हो , भला माँ से ज्यादा नहीं !
संतान से सेवा चाहो , संतान बन सेवा करो !
जैसी करनी वैसी भरनी , न्याय यह भूलना नहीं !
Ankit Tiwari (Sai Institute of Computer Education, Dehradun)
 http://maa-mother.blogspot.in/
 

माँ गीत सुनाओ

माँ गीत सुनाओ
देखो माँ ! मै गीत फिल्म के नहीं सुनूगा ,
जनता पर जुल्मों के गीत नहीं सुनुगा ,
' प्राण   जाई    पर   वचन   न   जाई '
रघुकुल की वह रीति सुनाओ !!1!! माँ गीत सुनाओ .....................
कैसे बाँधा लवकुश ने अश्वमेध का घोड़ा ,
वीर बालक अभिमन्यु ने चक्रव्यूह को तोड़ा ,
" कर्मणयेवाधीकारस्ते   ....................................................'
गीता की मुझे सीख सुनाओ !!2!! माँ गीत सुनाओ .....................
धुर्व ने कैसे तप करके , अमर नाम कमाया ,
कैसे भक्त परलाद ने नरसिंह  को परकटाया ,
' कण - कण  मे   होते   भगवान ...............'
भक्तों की वह  प्रीति सुनाओ !!3!! माँ गीत सुनाओ .....................
बाल शिवा ने आखिर कैसे मुगलों को ललकारा,
फतेह और जोरावर पर किसने चुनवाया गारा ,
' सवा लाख से एक लड़ाऊ '
गुरु गोविन्द की जीत सुनाओ !!4!! माँ गीत सुनाओ .....................
किस गीत को गाकर वो सतावन की जंग ठनी ,
किस गीत को सुनकर रानी झाँसी  लक्ष्मीबाई बनी ,
खून दो ' आजादी लो '
सुभाषचन्द  की नीति सुनाओ !!5!! माँ गीत सुनाओ .....................
कहो माँ ! आखिर कैसे , आजादी हमने पाई ,
कोन झूला फाँसी पर , किसने लड़ी लड़ाई, 
' फिर भी रावी तट  पराया '
बटवारे की टीस सुनाओ !!6!! माँ गीत सुनाओ .....................
अंकित तिवारी (Ankit Tiwari-Sai Institute of Computer Education, Dehradun)
 https://www.facebook.com/ankit.tiwari.kalam
 http://maa-mother.blogspot.in/
  
एक  माँ  का  हाथ  कोमलता  से  बना  होता  है  और  बच्चे  उसमे  गहरी  नीद  में  सोते  हैं .मां जैसा पावन रिश्ता दुनिया में कोई नहीं है जो आपकी सारी गलतियों को अपने ममता की आंचल में छुपा लेती है..एक बच्चे के लिए उसकी मां..........................
Ankit Tiwari (D.A.V PG College ,Dehradun)
http://maa-mother.blogspot.in/
https://www.facebook.com/ankit.tiwari.kalam