माता -पिता को वंदन
माता -पिता को वंदन
माता -पिता, गुरु को ,
करो सरदा -भक्ति परनाम !
आयु -विद्या ,यश बढे ,
ईश्वर करे कल्याण !!
बह्रम -मुहर्त मे उठे कर पृथ्वी परणाम !
सभी देव रक्षा करे ,
हों परिपूरण काम !!
जिसने हमको जन्म दिया है ,
पाल पोष कर बड़ा किया !
नमन करे शत बार उन्हें हम
जिनसे जीवन दान लिया !
प्यार मिला ममता की छाया ,
माँ से ये तन है पाया !
प्राण निछावर उस देवी पर
जिसने रच दी ये काया !!
Ankit tiwari(Sai Institute of Computer Education, Dehradun)
http://maa-mother.blogspot.in/
माता -पिता को वंदन
माता -पिता, गुरु को ,
करो सरदा -भक्ति परनाम !
आयु -विद्या ,यश बढे ,
ईश्वर करे कल्याण !!
बह्रम -मुहर्त मे उठे कर पृथ्वी परणाम !
सभी देव रक्षा करे ,
हों परिपूरण काम !!
जिसने हमको जन्म दिया है ,
पाल पोष कर बड़ा किया !
नमन करे शत बार उन्हें हम
जिनसे जीवन दान लिया !
प्यार मिला ममता की छाया ,
माँ से ये तन है पाया !
प्राण निछावर उस देवी पर
जिसने रच दी ये काया !!
Ankit tiwari(Sai Institute of Computer Education, Dehradun)
http://maa-mother.blogspot.in/